वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपना फोटो लगवाने के लिए नीतीश कुमार जीतनराम मांझी से ट्वीट करवा रहे हैं — लोजपा


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तस्वीर लेकर किये गये ट्वीट को जिला लोजपा समस्तीपुर के प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज निंदा करते हुए अशोभनीय बताया l लोजपा प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने कहा की पुरा विश्व कोरोना वायरस महामारी के चपेट मे है इस महामारी से निपटने के लिए त्रस्त है l भारत विश्व के विशाल जनसंख्या वाला देश होने के बाद भी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लेकेर वैक्सीन लोगों तक पहुच रहा है l जिसके कारण लोगों मे कोरोना संक्रमण की संख्या घट रहा है l लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं l इस विकट परिस्थिति मे दुर्भावना से ग्रसित हो कर राजनीति नहीं करना चाहिए प्रधानमंत्री के उपर ओछी राजनीति पुर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के इशारे पर कर रहे हैं बिहार मे कोरोना से प्रभावित लोगों को सही से न इलाज हो रहा है न ही अन्य सुविधाएं पारदर्शिता के साथ मिल रहा जिसके कारण आम अवाम मे सरकार के विरोध आक्रोश है कोरोना राहत के नाम सरकारी राजस्व का लुट खसोट हो रहा है l

बिहार के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता के लिए बिहार मे कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपना फोटो लगवाने के लिए जीतनराम मांझी से ट्वीट करवा रहे हैं l लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े है l लोजपा का हर कार्यकर्ता भाजपा नेतृत्व के साथ है l एनडीए का पुराना सच्चा सहयोगी लोजपा ही है l

Related Articles

Back to top button