यूपी से पैदल पहुंचा 21 मजदूरों का जत्था, रेलवे का पटरी बना रास्ता का सहारा।

जेटी न्यूज़ संवाददाता महंत रामजीवन दास

बरौनी/बेगुसराय:- लॉकडाउन के बीच यूपी (बलिया) से रेलवे ट्रैक पर 15 अप्रैल से पैदल चलकर बरौनी के रास्ते अररिया जा रहा है वाशिंग में काम करने वाले 21 मजदूर का जत्था अपने गंतव्य को जा रहा था। इसी कड़ी में मजदूर न्यू बायपास स्टेशन बरौनी के रास्ते अररिया जिला जानें के क्रम में रंजीत ऋषि, सूरज ऋषि , जितेन्द्र ऋषि, विनोद ऋषि देव टुनटुन मंडल राजेश कुमार आदि ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश के बलिया में रेलवे के वाशिंग पीट में सफाई का काम करता हूं आगे बताया कि लॉक डाउन के बीच हम लोगों के सामने दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए हम लोग रेलवे लाइन होते हुए यूपी बलिया से पैदल चल दिए । रेलवे ट्रैक पर चलते हुए घर जा रहा हूं। हम लोग अररिया जा रहे हैं। हम लोगों को बिहार के छपरा में जांच किया गया है। एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button