कोविड़ टीकाकरण अब आपके द्वार ,घर -घर जायेगी वैक्सीन टीम


जेटी न्यूज
कोटवा /पूर्वी चंपारण / प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से टिकाकरण को शत प्रतिशत लागू करने के लिए माइक्रोप्लान के तहत 45 + से अधिक उम्र के लोगो को जिलाधिकारी के आदेश से कोटवा पीएचसी में दो टीमें बनाई गई है , जो प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी पर पहुचेगी जहाँ सेविका व आशा को शत प्रतिशत टीकाकारण का निर्देश प्राप्त है । कोविड़ एक्सप्रेस मच्छरगावा के 6 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टीका करण किया गया है ।मच्छरगावा के 6 कॉन्द्रों पर 45 +का 20 लोग ही टीका ले सके । चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ने बताया है जिलाधिकारी के निर्देश में दो टीमें बनाई गई है जो आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टिकाकारण किया जा रहा है ,मच्छरगावा के 6 केंद्रों पर जहाँ 20 लोगो का टीकाकरण हुआ है ।इसका उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीका दिया सके , जिसे कोरोना बचा जा सके । साथ ही बताया की कोविड संक्रमण के विरुद्ध टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

टीकाकरण शरीर का इम्यूनिटी शक्ति को बढाता है जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव होता है।उन्होंने लोगो को अफवाहों से बचने की बात कही।वही प्रखंड प्रबंधक रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक टीम मच्छरगावा पंचायत 6 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिकाकरण का कार्य कर रही है ।मौके ,एएनएम प्रतिभा साह,DEO अमित कुमार ,AVD बाल्मीकि यादव ,रौशन कुमार सेविका,शकुंतला देवी ,मधु देवी सुधा देवी , बबिता कुमारी ,
महिला पर्यवेक्षिका सुचिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button