बच्चों को कोविड- 19 के प्रकोप सेबचाने की व्यवस्था करे सरकार: जाप 

 लखीसराय ::जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार महतो ने बयान जारी कर कहा की सरकार बच्चों को कोरोना वायरस के प्रकोप बचाने की पुर्ण व्यवस्था करे तथा ब्लैक फंगस‌ और व्हाइट फंगस मरीजों के इलाज़ की समुचित व्यवस्था करें, क्योंकि आम जनता घबराए हुए हैं तथा अफरातफरी मची हुई है।

बिहार सरकार से हम अपिल करते हैं की सभी लोगों के लिए नि शुल्क जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करे, क्योंकि अब तेजी से बच्चों में भी कोरोना का लक्षण दिखाई देने लगा हैं।

बच्चों के समुचित इलाज के लिए प्रत्येक गाँव एंव नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में ढाँचागत स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार किया जाए ।

जिस किसी भी अस्पताल में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ हैं उस अस्पताल पर कङी कङी करवाई हो तथा सभी अस्पताल में सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रखा जाए जिसका जिम्मा सरकार के पास हो । इस विकट परिस्थिति में जो लोग जनता तथा महिलाओं के साथ गलत कर रहे उन्हें कङी कङी सजा मिले ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button