अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के मिली भगत से नीजी जमीन पर नियम कानून को ताक पर रख पुस्तकालय का गलत ठंग से किया जा रहा है निर्माण…।9431406262

रोकने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की दी जाती है धमकी, भूमि स्वामी हैं सहमे हुए...।

कई अधिकारियों को दिया जा चुका है पूर्व में आवेदन नहीं हुई कोई सुनवाई…।

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा मठ के धर्मेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी समस्तीपुर एवं वरीय अधिकारियों को निबंधित डाक द्वारा आवेदन पत्र भेज कर अंचलाधिकारी कल्याणपुर और थाना अध्यक्ष चकमेहसी के विरोध में आग्रह किया है की मेरे जमीन मौजा सोमनाहा थाना नम्बर 14 खाता 918 खेसरा 4132और खाता 923 खेसरा 4133 जो मेरा है l

उ पर गलत तरीका से थाना अध्यक्ष चकमेहसी और अंचलाधिकारी कल्याणपुर और जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर ने मिलकर मेरे पुस्तैनी दलान पर गांधी पुस्तकालय का निर्माण करा रहे है|और जब हम लोग मना करने जाते है तो चकमेहसी थाना अध्यक्ष एवं चकमेहसी थाना के दरोगा नरेश यादव हम लोग के साथ गाली गलौज मारपीट किया करते है l

धर्मेन्द्र कुमार ने हमारे कार्यालय में आकर समाचार सम्पादक जय शंकर प्रसाद सिंह को जमीन सम्बन्धित समस्त कागज उपलब्ध कराया है जो खतीयानी है और धर्मेन्द्र कुमार के पुर्वजो के नाम से वर्षो साल पहले केबाला है और वर्ष 2020 वर्ष 2021 तक का जमाबन्दी रसीद अंचल कल्याणपुर से कटा हुआ है जो रसीद धर्मेन्द्र कुमार के पिता के नाम पर यह जमीन है इसकी सत्यता प्रतित हो भी रहा है l

इतना ही नही अंचल अमीन कल्याणपुर का मापी प्रतिवेदन रिपोर्ट में भी लिखा हुआ है की यह जमीन सम्बन्धित कागजात धर्मेन्द्र कुमार के पास मौजूद हैं और खाता 918, 923 का खेसरा संख्या 4132, 4133, जिसपर गांधी पुस्तकालय निर्माण हो रहा है वह धर्मेन्द्र कुमार का हैं l

इतना ही नही अंचल अमीन ने अपने प्रतिवेदन रिपोर्ट में यह भी लिखा है की इन खाता और खेसरा के अलावे गांधी पुस्तकालय निर्माण सड़क के जमीन में भी हो रहा है|जो एक अपने आप मे चौकान वाला बात है इतना ही नहीं अंचलाधिकारी कल्याणपुर के आदेश पर अंचल निरीक्षक यानी सी आई का प्रतिवेदन रिपोर्ट में भी अस्पष्ट शब्दों में लिखा गया है की यह खाता 918 एवं 923 जिसका खेसरा संख्या4132 एवं 4133 हैं वह धर्मेन्द्र कुमार का खतीयानी जमीन है l

इसके बाद अंचलाधिकारी ने भी अपने प्रतिवेदन रिपोर्ट में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को लिखित में दिया है की यह खाता खेसरा की जमीन धर्मेन्द्र कुमार का है और अपने एक आदेश पत्र संख्या 1192 दिनांक 21/5/2020 को थाना अध्यक्ष चकमेहसी को आदेश दिया है की गाँधी पुस्तकालय सोमनाहा मठ की जमीन धर्मेन्द्र कुमार का है l

इ लिए तुरन्त वहाँ पर तत्काल काम रोक दिया जाये|फिर भी वहाँ लगातार काम हो रहा है कल जब धर्मेन्द्र कुमार और इनके बुजुर्ग माता पिता ने ठेकेदार से काम नहीं करने की आग्रह करने गये तो चकमेहसी थाना अध्यक्ष एवं दरोगा नरेश यादव जो शराब के नशा में था और शराब पी रहा था l

इनके माता पिता को मारपीट करने लगा इसकी सत्यता की सूचना पर जब धर्मेंद्र कुमार के तीनो भाई और घर के लोग गये तो चकमेहसी थाना अध्यक्ष और नरेश यादव दारोगा ने इनके माता पिता और भाई को पकड़ चकमेहसी थाना ले गया और मारपीट गाली गलौज किया l

इसकी जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र कुमार ने हमारे कार्यालय पहुँच कर इसकी जानकारी हमारे कार्यालय में समाचार सम्पादक जय शंकर प्रसाद सिंह जी को दिये तो समाचार सम्पादक ने अंचलाधिकारी कल्याणपुर और थाना अध्यक्ष चकमेहसी से मोबाईल पर पहल कर रात्री करीब 8 बजे में धर्मेंद्र कुमार के माता पिता और भाई को छोडा़ गया है l

औ लगातार अवैध रुप से सरकारी रुपया का गमन करने के नियत से नीजी जमीन और सड़क पर गाँधी पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है|बताया जाता है की कल्याणपुर अंचलाधिकारी और चकमेहसी थाना अध्यक्ष की मिलीभगत से रोज व रोज गरीब किसान के जमीन को कभी सरकारी जमीन तो कभी नीजी जमीन बताकर दोहन किया जा रहा है|

इन दो पदाधिकारी के मिलीभगत से किसानों से मोटी रकम की वसूली किया जाता है| सब से कमाल तो यह है कि कल्याणपुर अंचलाधिकारी का कि तीन दिन मे ही कोई जमीन सरकारी हो जाता है और तीन दिन मे ही नीजी जमीन हो जाता है रोज एक ही जमीन पर दो-दो आदेश पत्र निकालना कहां का और किस कानून में लिखा हुआ है l

य समझ में नहीं आ रहा है| आपको बता दें इसी मामले को लेकर कुछ पत्रकार जब उक्त भूमि पर पहुंचे तो मुकेश राय पिता- विष्णु देव राय, उपेंद्र राय पिता- सीताराम राय, अवध राय पिता- सूरत राय, सुनील राय पिता- मुंशीलाल राय, संतोष राय पिता- कपल राय, सत्यनारायण राय पिता- रामाश्रय राय, पंकज कुमार पिता- राम स्वार्थ महतो, रमेश महतो पिता- जागेश्वर महतो, रामानंद पोद्दार पिता- राम जुलम पोद्दार, विष्णु देव राय पिता- रकटू राय, शिवनाथ राय पिता- निरसू राय, अजय पोद्दार पिता- राम सागर पोद्दार वगैरह वहां पर पहुंचकर बवाल की मुद्रा में आ गए अर्थात जिससे सिद्ध होता है l

उक्त भूमि को लेकर कहीं ना कहीं तो दाल में काला है जबकि अगर सोमनाहा मठ के पूरे भूमि की जांच करवाई जाए तो कहीं ना कहीं बहुत सारी गड़बड़ियां सामने में नजर आएंगी। विदित हो कि सूत्रों के मुताबिक मुकेश राय वहां के पंचायत समिति है और उनका भी मकान निर्माण सरकारी जमीन में ही किया गया है जिसमें की जनसेवक भवन बना था। वहीं पत्रकारों के द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय विधायक को दी गई जिसमें कि उन्होंने भी भूमि पर विवाद के संबंध में हामी भरी है लेकिन आश्चर्य की बात है कि काम चालू है। ऐसी परिस्थिति में वादी गण के माता और पिता जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है को स्थानीय थाना के एस आई रामनरेश यादव ने गिरफ्तार कर घंटों थाने पर बैठा कर रखा।

आखिर यह बिहार में हो क्या रहा है और कब तक ऐसा होता रहेगा?

क्या जिनके पास संसाधन नहीं है वह इसी प्रकार लूट लिए जाएंगे?

आइए देखते हैं आगे सरकार और उच्च पदाधिकारी इस मामले में क्या सब गुल खिलाते हैं फिलहाल एक ही भूमि पर 3-3, 4-4 तरीके का आदेश सरकार के कारिंदों पर कई तरीके के सवालिया निशान उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button