*खोकशाहा पंचायत के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।सब पे नजर, सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के खोकशाहा पंचायत के कापन गांव वार्ड नं० 3 में नल जल योजना अंतर्गत पानी नहीं मिलने से स्थानीय ग्रामीणों ने खोकशाहा- सिंधिया बाजार के मुख्य पथ को करीब 1 घंटे तक जाम किया।वहीँ स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सभी को घर तक पानी पहुंचाने का एलान है। लेकिन बिचौलियों के द्वारा ठेकेदारी पर काम कराया जाता है,
जिससे लोगों को पानी नसीब नहीं हो रही है।ग्रामीण लोग पानी पीने के लिए तड़प रहे हैं और बिचौलियों माले माल हो हो रहे है। ग्रामीण लोगों का आरोप है कि यदि दोनों मेन पाइप को जोड़ दिया जाए तो हमें पानी उपलब्ध हो जाएगी।लेकिन वह भी जोड़ने के लिए ठिकेदारो को समय नहीं मिल पा रहा है। इससे करीब 2 महीने पहले भी सड़क जाम किया गया था, तब जाकर कुछ दिनों तक पानी मिला था। लेकिन पुण: कुछ दिनों बंद हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अरुण राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तथा 3 दिनों के अंदर पानी मिलने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया।