कांग्रेस के शिष्टमंडल ने अपर समाहर्ता को सौपा ज्ञापन।

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

कल शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला पदाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित समर्पित किया l जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया गया कि भारत सरकार को वह निर्देशित करें कि आज देश में कोविड-19 जिस प्रकार अपना पैर पसारता जा रहा है और बड़ी संख्या में आम नागरिक गरीब हो अथवा अमीर काल के गाल में समा रहे हैं l इससे बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है जिसकी रफ्तार भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण आज काफी कम है l इसका एकमात्र उपाय यह है कि प्रत्येक दिन में कम से कम एक करोड़ नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन दिलाने की व्यवस्था की जाए साथ ही साथ इस बात की भी जांच की जाए कि किस परिस्थिति में सिरम इंस्टीट्यूट की कोविडशील्ड वैक्सीन भारत सरकार को ₹150 प्रति राज्य सरकार को ₹300 प्रति और निजी अस्पताल को ₹600 प्रति दी जा रही है तथा भारत बायोटेक की वैक्सीन की एक खुराक की कीमत भारत सरकार को ₹150 राज्य सरकार को ₹600 और निजी अस्पताल को ₹1200 दी जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया l प्रतिनिधिमंडल में अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय, सरोज कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह, महासचिव विनोद कुमार झा, मुकेश कुमार चौधरी तथा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई० अबू तनवीर आदि लोग शामिल थें।

Related Articles

Back to top button