कोरोना त्रासदी में जरूरतमंद के बीच आवश्यक खाद्य सामग्रियों का किया गया वितरण -: गरिमा

जे टी न्यूज़- बेतिया

बेतिया नगर परिषद की पूर्व सभापति, गरिमा देवी सिकारिया ने अपने निजी कोष से एक हजार से भी अधिक परिवारों के बीच घरेलू उपयोग की सहायक सामग्री यथा, चावल, आटा, दाल, सरसो तेल, चना, नमक, बिस्कुट पैकेट्स आदि के अतिरिक्त जरूरी होने पर बरसात में अपने घर से निकलने में उपयोगी फोल्डिंग छाते का वितरण किया। इस अवसर पर, उन्होंने कहा कि हमारे यजुर्वेद वेद में कहा गया है कि -‘आर्त्त सेवा परम् धर्म:’ अर्थात दुःखी व जरूरतमंद की सेवा सर्वोत्तम धर्म है। ईश्वर ने भी सहयोग की क्षमता हर मनुष्य में दी है। हम सभी को अपने पास-पड़ोस और परिवेश में रहने वाले गरीब,बेसहारा,वृद्ध,विकलांग को सहयोग करने की नियत होनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर ने सहयोग की क्षमता देकर हमें अन्य की मदद के लायक बनाया है।

उन्होंने कहा कि किसी का भी सहयोग हम, शारिरीक, मानसिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से कर सकते हैं। पूर्व नगर सभापति गरिमा सिकारिया ने अपने निजी आवास पर निजी कोष से खाद्य सामग्रियों को खरीद कर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया साथ ही यह भी कहा कि कोरोना महामारी ने समाज के हर तबके के लोगों को,आर्थिक, शारिरीक, मानसिक रूप से भी पीड़ित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोंच के साथ हम केवल सही मार्गदर्शन करके ही समाज में अपनी उपयोगिता साबित कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण की पहली लहर की तरह इस दूसरी लहर में भी गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा महीने भर से सैकड़ों जरूरतमंदों को गर्म व पका भोजन परोसा जा रहा ह। इसके अतिरिक्त सैकड़ों रुपये मूल्य के सूखा राशन और घरेलू उपयोग के अनेक सामानों का वितरण लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर ,सुमन देवी सिकारिया, अनामिका सिकारिया एवं नवेन्दु चतुर्वेदी ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button