प्रशासनिक व्यवस्था के अभाव में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर लग रही भीड़ दे रही है कोरोना संक्रमण को आमंत्रण: विद्यासागर

रामगढ़वा पू च- : कोविड-19 से रक्षा हेतु आदापुर प्रखंड में बीते कई दिनों से जिलाधिकारी तथा सरकार के निर्देशानुसार 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए आदापुर मिडिल स्कूल के प्रांगण में वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसको लेकर प्रखंड में प्रचार-प्रसार भी बहुत तेजी से किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने बचाया जा सके। लेकिन इसी क्रम में वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल स्टाफ को छोड़कर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी नहीं है होने के कारण सेंटर पर भीड़ बहुत भारी तादाद में इकट्ठा हो रही है जिससे वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आपस में झगड़ा कर ले रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाएं तथा लड़कियां बहुत बड़ी तादाद में आ रही हैं जिससे किसी भी दिन इसी तरह की अनहोनी होने की आशंका है। साथ हैं जिस कोविड 19 से बचाव हेतु यह वैक्सीन लगाया जा रहा है उल्टे में यहां संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। उक्त बातें शिक्षक विद्यासागर ने प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को कही। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद कई लोगों ने व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर यही व्यवस्था रहे फिर वैक्सीनेशन सही तरीके से नहीं हो पाएगा। अफरा तफरी में जो भी मेडिकल स्टाफ वैक्सीनेशन के लिए जा रहे हैं उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button