पिता के सपनों में पागल पुत्र ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर बढाया सम्मान

संतोष चौरसिया
बेगूसराय:-

बिहार बीपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर मधुसूदन कु. चौरसिया ने लहराया परचम,लोगों की पुराने कहावत आज सच में तब्दील होते देखा जा रहा है।” झूठी शान के परिंदे ही ज़्यादा फड़फड़ाते हैं,तरक्की के बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती। “जी हम बात कर रहे हैं।बिहार के 64 वीं बीपीएससी की रिजल्ट की जो रविवार को घोषित कर दिया गया है।

इसमें बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत संजात निवासी रामाशीष चौरसिया के पुत्र मधुसूदन कुमार चौरसिया ने राजस्व अधिकारी ( रेवेन्यू ऑफिसर ) पद पर सफलता अर्जित कर अपने परिवार के साथ साथ भगवानपुर प्रखंड समेत बेगूसराय जिला का मान सम्मान है।मधुसूदन कुमार चौरसिया का परिवार बेहद गरीब था । उनके पिता मजदूरी करके ही वे अपने लाड़ले बेटे को अच्छी शिक्षा से जोड़े रखा। उनके काबिल पुत्र ने अपने पिता की अरमानो को पूरा करने के पीछे पागल बना रहा और अंततः सफलता की झड़ी लगा ही दिया है। मधुसूदन कुमार चौरसिया से जब पत्रकार ने फोन से सम्पर्क कर जानकारी लिए तो उन्होंने बताया कि एक समय बहुत बुरा दौर से गुजरते वक्त भी देखा है। वे 6 भाई- बहनों में सबसे बड़े हैं। उनकी 4 बहनें हैं। उन्होंने दिसम्बर 2005 में मैट्रिक परीक्षा जवाहर ज्योति उच विद्यालय चक्का सहलोरी से प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की। तथा 2007 में साईंस से प्रथम श्रेणी से तथा 2011 में मैथ ऑनर्स जी डी कॉलेज से ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी टॉप गोल्ड मेड्लीस्ट रहे।उन्होंने अपनी स्थिति को सुधारने के लिए ट्यूशन पढ़ाया और खुद पढ़ते रहे। 2012 में उनका सलेक्शन प्राइमरी टीचर पद पर बिहार सरकार के मध्य विद्यालय जगतपुरा में हुआ। वे मात्र 38दिन ही नौकरी किए कि उनका चयन रेलवे,बैंक पिओ,माप तौल निरिक्षक अधिकारी के साथ साथ एसएससी लेखाधिकारी के पद पर चयन हुआ। वे एसएससी के तहत लेखाधिकारी के पद पर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने समाज के छात्रों से कहा कि वे सफलता पाने के लिए धैर्य को न छोड़ें। बड़ी सफलता के लिए जनून और कठिन परिश्रम की जरूरत है। लगातर मेहनत करते रहें सफलता खुद ब खुद एक दिन झक मारकर आपके घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएगा।वहीं राजस्व अधिकारी के पद इनका चयन को लेकर गावों में खुशी का माहौल बना हुआ है साथ ही इनको फोन के माध्यम से तथा घर पर सैकड़ो लोगों के साथ ही बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button