भागलपुर:दुकान देने के नाम पर धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेटी न्यूज़

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : दुकान को किराये पर देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोपी आदमपुर स्थित निरंजना भवन निवासी आशीष मिश्रा को जोगसर उर्फ आदमपुर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.चुनिहारी टोला के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा ने इसको लेकर आदमपुर थाना में केस दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए उन्होंने विवेकानंद पथ स्थित 900 वर्ग फीट की दुकान को लीज पर लेने के लिए निरंजना मिश्रा से 21 जनवरी 2021 को एग्रीमेंट कराया था और इसके लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर 15.12 लाख रुपये भी उन्हें दे रखा था.साथ ही दुकान का एक महीने का एडबांस किराया भी उन्होंने उसे दी थी.तत्पश्चात जब वे इस दुकान की चाबी मांगने उनके पास गये तो निरंजना और उसके पति अश्विनी मिश्रा ने चाबी देने से साफ इंकार कर दिया.इसके बाद में पता चला कि जिस दुकान के एग्रीमेंट के तौर पर उन लोगों ने लाखों रुपये लिये हैं, उस दुकान को वे पहले ही किसी और को लीज पर दे चुके थे.सत्यनारायण शर्मा ने इस कांड में निरंजना मिश्रा,अश्विनी मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में एसएसपी की रिपोर्ट टू भी जारी की गयी थी और गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके स्थानीय पुलिस इसकी गिरफ्तारी में शिथिलता बरत रही थी. एसएसपी के सख्त निर्देश के बाद आखिरकार गुरुवार की शाम पुलिसकर्मियों ने इस धोखाधड़ी के मामले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर अन्य लोगों को शीघ्र हिरासत में लेने की बात कही.

 

 

 

Related Articles

Back to top button