जामताड़ा:टीकाकरण को लेकर बीडीओ ने किया अंबा और सालदहा गांव का दौ

जेटी न्यूज़

कुंडहित, जामताड़ा : शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीवर मिंज ने टीकाकरण को लेकर अंबा और सालदहा गांव का दौरा कर टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की और टीका लेने की अपील की। ग्रामीणों के मन में टीकाकरण को लेकर फैले अफवाह, भय आदि को दूर करने का प्रयास किया। बीडीअो गिरिवर मिंज ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना को बढ़ने से रोकने का एकमात्र उपाय है कोविड टीकाकरण। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का तीसरी लहर सितंबर महीने में आ सकती है। इस लहर में बच्चों को ज्यादा प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी कोरोना के तीसरी लहर के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो हम सब को टीकाकरण कराना होगा। उन्होंने बताया टीकाकरण के लिए प्रखंड में तीन स्थायी टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा समय-समय पर पंचायत स्तर पर भी टीकाकरण का शिविर चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके इसके लिए मोबाइल वैक्सीनेशन को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिलकुल डरने की कोई बात नहीं है। टीकाकरण में किसी तरह का भय न करें। इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं है। मौके पर प्रभारी बीपीएम सलीम खान मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button