दहेज लोभिया के हत्थे चढ़े एक नवविवाहिता हत्या कर शव किया गायब

    बेतिया :-

 बैरिया प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पूजाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघम्बरपुर गांव के तुराहा टोली वार्ड नंबर 1 में एक नवविवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है इस बाबत लड़की के पिता धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी स्वामीनाथ शाह ने श्रीनगर पूजाहा थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताए कि मेरी लड़की डेजी कुमारी की शादी 2 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ राजन शाह पिता शंभू शाह के साथ हुआ था जिसे दहेज के लोभियो शम्भु शाह, राजन शाह ,शंभू शाह की पत्नी, प्रभु साह, मनोहर साह ने मिलकर कल देर शाम हत्या कर दी और शव को गायब कर दिए उसके बाद मुझे सूचना मिली तो मैं आज यहा पहुंचा तो ये लोग घर छोड़कर फरार हैं। जिसका आवेदन श्रीनगर पूजाहा थाने में दिया गया थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि सुबह में सूचना मिला की बाघम्बरपुर गांव के तुराहा टोली में एक लड़की को हत्या कर देने की सूचना मिलते ही पुलिस की भेजा गया तब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार थे ईस सम्बंध मे प्राथमिक दर्ज कर पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button