अत्यधिक बारिश से ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायियों का करोड़ों का हुआ नुकसान

जे टी न्यूज़, बेतिया-: बेतिया शहर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया!बेतिया शहर की हृदय स्थली मीना बाजार में लगभग 3 फीट से अधिक वर्षा के पानी से जलजमाव हो गया, हद्द से ज्यादा मूसलाधार बारिश के वजह से मीना बाजार के व्यवसायियों का अत्यधिक हानि हुई है इस अवसर पर टाउन वेंडिंग कमिटी बेतिया के सदस्य एजाज अहमद अधिवक्ता ने कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह से देखते ही देखते लगभग 3 फीट से अधिक पानी दुकानों के अंदर प्रवेश कर गया !जिससे पूरे बाजार में लगभग सभी दुकानों का पानी में सामानों की डूबने से लगभग करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है 90 के दशक में इतना ही पानी नगर वासियों को देखने को मिला था 2017 में भी अत्यधिक वर्षा हुई थी, लेकिन इतनी हानि नहीं हो पाई थी यही हाल है विश्वमित्र मार्केट, जंगी मस्जिद, मार्केट कमिटी एवं शहर के विभिन्न जगहो का रहा!इस अवसर पर टाउन वेंडिंग कमिटी बेतिया के सदस्य व मीना बाजार व्यवसायिक संघ के रेयाज अहमद, शशि भूषण गुप्ता, नसीम अहमद, शाहनवाजअली, मदन सराफ ने कहा कि पिछले महीने जिला प्रशासन द्वारा नालों की सफाई पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया था !जिलाअधिकारी एवं

नगर प्रशासन ने मैनुअल तौर पर नाली की सफाई कराई थी! फिर भी अत्यधिक वर्षा के कारण मीना बाजार के दुकानदारों का लगभग करोड़ का नुकसान हुआ है! इस पर लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कुछ वर्षों में नाले की चौड़ाई घटाकर पतले नाले का निर्माण कराया जा रहा है,जबकि बेतिया राज एवं ब्रिटिश काल में नाले की चौड़ाई बेतिया की भौगोलिक स्थिति के अनुसार चौड़े नालों का निर्माण कराया गया था ,ताकि किसी भी परिस्थिति में बरसात में सड़कों पर जलजमाव नहीं हो सके, वर्तमान समय में भी जिला प्रशासन को उसका ध्यान रखने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थिति दोबारा न हो! प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक मीना बाजार से लाखों रुपए की टैक्स के रूप में राजस्व सरकार को उपलब्ध कराया जाता है ,लेकिन मीना बाजार के मेंटेनेंस पर कुछ भी खर्च नहीं किया जाता है,जो खेद का विषय है।

Related Articles

Back to top button