एसटीईटी 2019 अभ्यर्थियों ने की रिजल्ट की मांग।

(बेगूसराय):-

बिहार में 37335 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित एसटीईटी परीक्षा 2019 के शेष बचें तीन विषयों विज्ञान, संस्कृत व उर्दू के परीक्षा परिणाम अपने पूर्व निर्धारित समय पर न होने के कारण आज एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर अपनी मांगों को रखा। अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड से तीन विषयों के रिजल्ट जारी करने से संबंधित हैशटैग का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर उनके मांगों को लाखों लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ।

विदित हो कि राज्य में माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में सभी मुख्य विषयों के विषयवार शिक्षकों के हज़ारों पद रिक्त हैं। बाबजूद सरकार इस दिशा में लगातार उदासीन बनी हुई है। वर्ष 2019 से प्रक्रियाधीन STET परीक्षा के तीन विषयों का परिणाम अभी तक जारी नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि एसटीईटी 2019 एक भर्ती परीक्षा थी, जिसमें विषयों के रिक्त पदों के अनुसार कोटिवार बराबर अभ्यर्थियों को ही उतीर्ण करना है । ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि कोरोना के बाद स्कूलों के खुलने के दौर शुरू होंगे, तो पहले उच्च कक्षाएं को ही खोला जाएगा। यदि विभाग द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल करके नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी दिखाई गई तो स्कूलों को निश्चित समय पर योग्य शिक्षक मिल पाएंगे ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button