जिला में कृषि यांत्रीकीकरण योजना में भारी लूट खसोट उजागर, जांच टीम हुई गठित।

जे टी न्यूज़,बेतिया-: जिला के नरकटियागंजअनुमंडल में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में गड़बड़ी पाई गई है, रीपर यंत्र की खरीद ही नहीं हो हुई ,और राशि का उठाव कर दिया गया, संयुक्त निदेशक( शास्य), राम प्रकाश साहनी ने खुद जांच के दौरान इस तरह की अनियमितता पकड़ी है, उन्होंने दो दिवसीय जांच टीम का गठन कर दिया है, जांच टीम में पश्चिमी चंपारण के डीएओ व सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को शामिल किया गया है, इन्हें वर्ष 2019-20 और 2020 -21 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना में लाभान्वित हो सभी किसानों का सत्यापन कर अविलंब रिपोर्ट के कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, संयुक्त निदेशक(शश्य)ने 12 व 13 जून को पश्चिम चंपारण में बीज वितरण व कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे अन्य योजनाओं के अनुश्रवण, पर्यवेक्षण, किया था ,इसके बाद निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई, रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त निदेशक से वर्ष 2020 में यांत्रिकीकरण

योजना की जांच करने नरकटियागंज प्रखंड स्थित सोमगढ़ गांव पहुंचे, यहां पर योजना के लाभुक किसान अखिलेश प्रसाद गुप्ता के रिपर यंत्र की जांच की गई, किसान द्वारा काफी पुराना रिपर ट्रैक्टर पर बहुत देर बाद और लाया, बताया कि मेसर्स कुमार बाग कृषि केंद्र से इन्होंने इस वर्ष 23 फरवरी को रीपर की खरीद की थी, यंत्र पर मेक मॉडल भी नहीं पाया गया, संयुक्त निदेशक (सश्य) ने इसे नन डिलीवरी का मामला बताया है, संयुक्त निदेशक (शशय) ने जांच में दोषी पाए जाने वाले संबंधित कर्मी व प्रतिष्ठान पर नियमानुसार कार्रवाई करने और इस से अवगत कराने को कहा है ,तिरहुत मंडल के संयुक्त निदेशक, राम प्रकाश सहनी ने संवाददाता को बताया कि यांत्रिकीकरण योजना में गड़बड़ी मिली है, प्रथम दृष्टया यह सरकारी योजना की राशि का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है, 2 साल के योजना की जांच करने का निर्देश दिया गया है, आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button