थानें में तैनात ड्राईवर ही निकला शराब कारोबारी।

    बिहार    :- मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर फिर रहा है पानी, हम बात कर रहें हैं बेगूसराय जिलें के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखों ओपी में प्राइवेट ड्राईवर राहुल कुमार जिसके पास करीब 10 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बताते चलें कि एक्साइज विभाग में तैनात पुलिस निरीक्षक दुर्गेश सिंह सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह को सूचना मिली कि लाखों ओपी में प्राइवेट ड्राईवर के रूप में कार्य कर रहें राहुल कुमार के घर शराब का खेप मौजूद है। फौरन सूचना मिली स्थानों पर बंटी कुमार, गोविंद कुमार,, गौरव कुमार , अन्य पुलिसकर्मियों के द्धारा छापेमारी की गई सूचना मिली जानकारी सत्य साबित हुई। और प्रतिबंधित शराब बरामद हुआ। एक्साइज विभाग की टीम ने राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।। देखा जा रहा है कि जिलें में प्राइवेट पुलिस की ड्राइवर से जिलें के लगभग सभी थाना में गस्ती की जाती है। बताएं कि जिलें में ऐसी घटना पहली बार सुनने या देखने नहीं मिला, जिलें के मुफस्सिल थाना के ही पुलिस बैरक में छापेमारी हुई उसमें भी शराब बरामद हुई। जिसमें मामले को लीपा पोती कर दिया गया। वहीं अन्य कुछ थानों का भी यही हाल रहा। बुद्धिजीवी वर्गों की मानें तो बताते हैं कि ये जो जिलें में शराब तस्कर खुलेआम शराब की होम डिलीवरी कर रहें हैं इसमें पुलिस का भी बड़ा योगदान रह रहा है। जहां देखा जा रहा है कि कहीं यहीं प्राइवेट ड्राईवर के भरोसे जिलें में कई थानों में खुलेआम ओवर लोड गाड़ियों से वसूली भी की जाती है। तो कहीं यहीं में कुछ नजराना अवश्य ही अलग से मिल जातें हैं।

नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीण बताते हैं कि एक कहावत सही है (( कौन सुनेगा किसको सुनाएं इसलिए चुप रहते हैं )। कुछ ने तो ये भी पुलिस मुख्यालय से मांग किए पूरे बिहार में पुलिस विभाग में प्राइवेट हाथों से बचाना चाहिए। वहीं शराब तस्कर को प्राइवेट ड्राईवर बहुत योगदान करतें हैं, छापेमारी कहीं और करनें जाना होता है और ये प्राइवेट ड्राईवर गस्ती पे मौजूद अधिकारी को कहीं और पहुंचा देते हैं। एक्साइज विभाग में तैनात अधिकारियों के ही मेहनत कहनी चाहिए कि ऐसे बड़े खुलासे देखने और सुनने मिल रहें। वहीं कुछ लोगों ने थानें में तैनात अन्य दरोगा जी का भी संलिप्तता जांच करने की मांग करनें लगें।

    संवाददता:- रिपोर्ट रामाधार सहनी

Related Articles

Back to top button