सरकारी संरक्षण में फल फुल रहा है शराब का धंधा शराब तस्करों से वसूली किये मोटी रकम सरकार के मुखिया तक जा रहा है-शितलाम्बर

जेटी न्यूज मधुबनी।

प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दिखावे के लिए बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब बंदी की घोषणा औऱ कानून बनाई गई,वैसे तो पूरे बिहार में ही शराब की करोबार जोरशोर से शराब मांफीयाओं के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमा में सटे हुए मधुबनी जिला शराब तस्करों के लिए सेफ जोन में तब्दील हो चुकी है,कोई दिन यैसा नही होता जो अखवार की सुर्खियां नही बनता,पूरे जिला में शराब की कारोबार काफी फलफूल रही है और शराब तस्कर मलोमाल हो रही है,कहीं भी बड़े माफिया पकड़े नही जाते बल्कि छोटे छोटे कारोबारी दिखाने के लिए पकड़े जाते हैं और थोड़ा बहुत ही शराब पकड़ी जाती है।
जिला मुख्यालय से सटे रहिका प्रखण्ड मुख्यालय तो सुर्खियां बटोर रही है,महान कम्युनिस्ट नेता स्व भोगेन्द्र झा जी द्वारा सांसद कोष से निर्मित मिथिला उद्योग केंद्र बेरोजगारों के लिए रोजगार केंद्र बना,लेकिन आजकल शराब का केन्द्र बन गया है और पूरे इलाकों में सप्लाई करने लगा है,दिनांक 24 जून को 1 बजे दिन में मजिस्ट्रेट के सामने सैकड़ों काटून शराब पकड़ी गई जो हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब कहा जा रहा है,खासबात यह है कि तस्कर पकड़े नही गए,कई बार उस इलाके से शराब की खेप पकड़ी गई है लेकिन शराब माफियाओं का ताकत इतनी मजबूत है कि कभी पकड़े नही जाते होम डिलीवरी करने बाले छोटे लोग जरूर कभी कभी पकड़ लिए जाते है ताकि की पुलिस प्रशासन की तरफ लोगों की अंगुली नही उठ सके,कहा तो यह भी जा रहा है कि माफियाओं के जाल इतना मजबूत है कि इस इलाके के सैकड़ों सैकड़ा में नौजवानों को इस धंधा में लगा रखा है और सभी को मोटरसाइकिल एवम साइकिल भी प्रदत है,रात के अंधेरों में शराब लदी भारी वाहन लगती है और आधे घण्टे के अंदर पूरे इलाके में फैला दिया जाता है,पूरा रहिका शराब माफियाओं के लिए पूर्णसेफ जोन है,चिंतनीय यह है कि रहिका थान से सिर्फ पांच सौ मीटर और प्रखण्ड कार्यालय से सिर्फ पच्चीस फिट पर यह उद्योग केंद्र है जहां से यह कारोबार संचालित होता है,

प्रशासन के नाक के नीचे बर्षों से फलफूल रहे यह कारोबार स्थानीय लोगों को जीना मुहाल कर दिया है,जो कल तक भूखों मरने के लिए विवश था आज करोड़ों का मालिक बन बैठा है इन मांफीयाओं का जांच तक नही कोई विभाग नही करता कि आये दिन इसकी सम्पतियों में कहां से इजाफा हो गई,ताज्जुब की बात तो यह है कि बड़े शान से ये माफिया थाना में बैठता है और थाना की दलाली भी इसका चलता है और इनलोगों का नेटवर्क पूरे जिला के थाना के अंदर है और पुलिस भी मलोमाल हो रही है यह एक कटु सत्य है।
कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन को चेतवानी देती है कि यदि इस अवैध ,गैरकानूनी करोबार पर रोक नही लगाई तो पूरे जिला में जोरदार आंदोलन करने पर विवश होगी,सबसे चिंता की बात यह है कि छोटे छोटे बच्चों जो कॉलेज में दाखिला लिया है और कॉलेज में कम उम्र के पढ़ने बाले लड़का है उसे भी कुछ रुपयों के खातिर इस धंधा में लगा रखा है जो वेहद चिंतनीय है।

 

Related Articles

Back to top button