सकरार पंचायत अंतर्गत नहर का बांध 20 दिनों से टूटा है, जिसका अभी तक नहीं हुआ मरम्मत

जेटी न्यू

रामगढ़वा-प्रखंड क्षेत्र के सकरार पंचायत में बंधु बरवा ग्राम के पास लगभग 20 दिनों से नहर का 20 फीट बांध टूटा हुआ है। जिसका मरम्मत नहीं होने सैकड़ों एकड़ जमीन का रोपनी बाधित है। इस बाबत बंधु बरवा गांव के किसान पिंटू सिंह ने मंगलवार को कहा कि रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार को सूचित करने के बाद उन्होंने आकर इस बांध का निरीक्षण किया और सकरार पंचायत के मुखिया जैल सिंह को कह गए कि आप बांध बंधवा दीजिएगा। लेकिन उसके बाद से न मुखिया जी बांध बंधवाए और न ही सीओ साहब दोबारा निरीक्षण किये। ऐसे में हम किसान इन अधिकारियों और मुखिया जी से क्या उम्मीद लगायें। 20 फीट नाहर के कटाव से लगभग सैकड़ों एकड़ खेतिहर भूमि अभी भी बाधित है और हमारे अधिकारी और मुखिया नींद से सोए हुए हैं।

बंधु बरवा ग्राम और सकरार गांव के बीच बलुआ सरेह के पास 20 फीट टूटी पड़ी नाहर में लगभग आज 20 दिन से पानी का बहाव जारी है। सकरार पंचायत के इन दोनों गांव के किसान अभी भी आश लिए बैठे हैं की आज या कल में नाहर की यह बांध बंध ही जाएगा। लेकिन अभी तक इस नाहर के बांध के लिए कोई सरकारी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button