झमाझम बारिश से दिल्ली-एनसीआर की सड़कें बनीं तालाब, यातायात सेवा हुई प्रभावित।

दिल्ली – दिल्ली वालो को लम्बे इंतज़ार के बार गर्मी से रहत मिली है। लेकिन लंबे इंतजार के बाद मानसून ने दिल्ली-एनसीआर में जोरदार दस्तक दी है। सोमवार सुबह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के शहरों में जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से लगातार 5 घंटे से जारी झमाझम बारिश के चलते दिल्ली-एनसीार के कई इलाकों में सड़कें तालाब-दरिया में तब्दील हो गई हैं। पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी दिक्कत आ रही है। कही कही तो पंप लगाकर पानी को निकला जा रहा है।
दरअसल, हर वर्ष बरसात में जलभराव की समस्या रहती है। बावजूद इसके स्थानीय निकाय इस समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठा पाते हैं। यही वजह है कि सोमवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जलभराव की समस्या दिल्ली जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मानसून की झमाझम बारिश के साथ ही हर वर्ष ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या विकराल हो जाती है। इसके चलते कई बार तो दुकानों और रिहायशी मकानों में पानी भर जाता है। सोमवार को बारिश से के चलते कई जगह सड़कें तालाब बन गई हैं। बारिश का पानी निकास नालियां ब्लॉक होने से आगे नहीं जा पा रहा है। इससे छोटे वाहन चालकों को भी परेशान हो रही है।
