मोरवा का श्री बाबा खुदनेश्वरधाम मंदिर शिवभक्तों के मनोकामनासिद्धी और धार्मिक सहिष्णुता के लिए है सुप्रसिद्ध .एस.कुमारी

मोरवा का श्री बाबा खुदनेश्वरधाम मंदिर शिवभक्तों के मनोकामनासिद्धी और धार्मिक सहिष्णुता के लिए है सुप्रसिद्ध ।
एस.कुमार
समस्तीपुर : बिहार के दर्शनीय धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों में समस्तीपुर जिले के मोरवा गाँव के सुप्रसिद्ध मनोकामना मंदिर श्री बाबा खुदनेश्वरधाम मंदिर पर वैसे तो सभी दिन भीड़ लगी रहती है पर मास चतुर्दशी,सावन माह और विशेषकर महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं एवं शिवभक्तों की अपार भीड़
लगी रहती है । लोग यहाँ मंदिर दर्शन,पूजा-अर्चना और अपनी मनोकामनासिद्धी हेतु आशीर्वाद प्राप्त करने आते है । सदा वंदनीय महादेव शिव के स्वत: स्फूर्त ज्योतिर्लिंग दर्शन शुभ फलदायी होता है । ज्योतिर्लिंग के सटे बगल में ही उनकी मुस्लिम महिला भक्त खुदनो का मजार भी बना है । कहा जाता है कि खुदनो की गाय चरती हुई रोज अपना दूध एक स्थान पर गिरा आती थी । गाय के पीछे आकर खुदनो ने देखा कि उस स्थान पर ज्योतिर्लिंग है और महादेव शिव की प्रेरणा से खुदनो शिवभक्ती में लीन हो गयी तथा वहाँ मंदिर निर्माण का प्रयास शूरु किया।इसीलिए मंदिर का नाम श्री बाबा खुदनेश्वरधाम मंदिर पड़ा । मंदिर निर्माण एवं संचालन में हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मावलंबियों का सहयोग सराहनीय है तथा यहाँ दोनों धर्मावलंबी पूरी आस्था एवं सौहार्द के साथ अपनी मन्नतें लेकर पहुँचते है । यहाँ धर्मसहिष्णुता का एक अद्भूत मिशाल दिखता है ।

Related Articles

Back to top button