बारिश ने बढ़ाई दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों की दिक्कत, घंटो जाम में रंगते रहे वाहन।

 

जे टी न्यूज़ दिल्ली : मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जल जमाब की स्थिति बन गई है, जिसके कारण जगह-जगह ट्रैफिक धीमा हो गया है। बताया जा रहा है कि जलभराव के कारण शाम को भी पीक आवर के दौरान लोगों को खासतौर से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आएगी। इस दौरान अगर फिर बारिश हो गई तो लोगों को परेशान होना पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को परेशानी से

बचाने के लिए एडवायजरी भी जारी की है। जिन इलाकों में जलभराव है, वहां से न जाने की सलाह वाहन चालकों को दी गई है।

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक भारी बारिश के बाद डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज बॉर्डर पर जलभराव हो गया है। इसके साथ तोड़फोड़ कार्य के चलते वाहन चालकों को इस मार्ग का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। जलजराव के कारण सेंट्रल स्कूल और ओखला मंडी के पास यातायात प्रभावित है। बदरपुर से महरौली की ओर आने वाले यातायात को पुल प्रह्लादपुर के पास जलजमाव के कारण मथुरा रोड की ओर मोड़ दिया गया है। कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलजमाव के कारण 100 फुटा कैरिजवे की ओर यातायात प्रभावित है। जलभराव के चलते तमिल संगम मार्ग से आरके पुरम की ओर यातायात प्रभावित है। बदरपुर से दिल्ली की तरफ आते हुए व MB रोड से बदरपुर दोनों मार्गों को प्रह्लाद पुर अंडरपास पर जल भराव के कारण बंद कर दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से कहा है कि कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

Related Articles

Back to top button