डीएम अमित कुमार ने दिव्यांगजनो के बीच स्क्रिनिग-सह- सहायक उपकरण का किया बितरण

डीएम अमित कुमार ने दिव्यांगजनो के बीच स्क्रिनिग-सह- सहायक उपकरण का किया बितरण

जेटी न्यूज मधुबनी।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजन स्क्रीनिंग -सह- सहायक उपकरण वितरण नगर भवन में डीएम अमित कुमार द्वारा किया गया। डीएम ने समारोह में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों का संबोधन एक कहानी प्रस्तुत करते हुए किया।डीएम ने कहा कि आपलोगों के सेवा में जिला प्रशासन सदैव तत्पर है तथा किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो मेरे सम्पर्क सूत्र पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत से अवगत करा सकते हैं। समारोह के दौरान पूर्व से स्वीकृत आवदेन के अनुसार कुल 90 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इसमें 02 (दो) नेत्रहीन दिव्यांगों को सेंशर युक्त ब्लांइड स्टीक, 04 (चार) श्रवण दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं 06 (छ:) दिव्यांगों को वैशाखी जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में दिया गया । साथ हीं सभी दिव्यांगजनों को कहा भी गया कि उपकरण को इस्तेमाल करने या किसी प्रकार की परेशानी होती है। तो संबंधित अनुमण्डीय बुनयादी केन्द्र में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कहा गया कि समारोह के दौरान नगर भवन में प्रखण्डवार टेबल की भी व्यवस्था किया गया था ताकि वैसे दिव्यांगजन जो आवेदन नहीं दिया हो एवं उन्हें किसी भी प्रकार की लाभ नहीं मिल रहा हो ऑनस्पॉट आवेदन जमा किया जा रहा था। पूर्व में 03 दिव्यांगों द्वारा विकलांग स्कूटी के लिए आवेदन दिया गया था। उन दिव्यांगों को स्कूटी दिलाने हेतु विभाग को पत्र भेज दिया गया है। एवं वैसे व्यक्ति जो दिव्यांग है वे अपने संबंधित प्रखण्ड में स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सम्पर्क कर आवेदन दें तथा मुख्यमंत्री संबल योजनान्तर्गत दिव्यांगजन स्क्रीनिंग -सह- सहायक उपकरण का लाभ उठावें। मौके पर डीडीसी अजय कुमार सिंह, सीएस डा.सुनील कुमार झा, रेडक्रॉस के सचिव डा. गिरीश पांडेय, पवन कुमार राय, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रशांत कुमार, अबू नसर, प्रीति कुमारी, नवीन कुमार, सुनील कुमार और शिव शंकर प्रसाद शामिल थे।

Related Articles

Back to top button