हलई ओपी क्षेत्र के जोड़पुरा गाँव मे 1किराना व्यवसायी को अपराधियों ने घर से बुला गोली मार की हत्या जेटी न्यूज़ /
हलई ओपी क्षेत्र के जोड़पुरा गाँव मे 1किराना व्यवसायी को अपराधियों ने घर से बुला गोली मार की हत्या
जेटी न्यूज़ /
पटोरी /समस्तीपुर बीती रात हलई ओपी क्षेत्र के जोड़पुरा गाँव मे अपराधियों ने 1 किराना व्यवसायी को घर से बुला गोली मारकर हत्या कर दी । मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी स्व. राज नारायण चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र हरेराम चौधरी अपने घर पर ही किराना का दूकान चलाता था । रोज की भांति बीती देर शाम भी उक्त व्यवसायी ने अपना दूकान बंद कर घर जाकर खाना खाने के उपरांत दरवाजे पर बैठ आराम कर रहा था कि एक बाइक पर 3 की संख्या मे आये अपराधियों मे से एक अपराधी ने उक्त व्यवसायी को दरवाजे पर से बुला घर के सामने से गुजर रही पटोरी – समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर लाया जहाँ एक बाइक पर पूर्व से दो अपराधी गाड़ी लगा रखा था । गाड़ी के निकट पहुंचते ही अपराधियों ने उक्त व्यवसायी को गोली मार दी जो उसके सीने मे जा लगी। गोली लगते ही व्यवसायी उसी जगह सड़क पर गिर गया । तथा उसी बाइक पर तीनो अपराधी सवार हो फरार हो गया
इधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचा तो उक्त व्यवसायी को गिरा एवं खून से लथपथ देख उसके परिजनो को सूचना देते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी पहुंचाया जहाँ के चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी विजय कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनो द्वारा उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी हेतु कोई आवेदन नही दी गई है । उक्त जानकारी एएसपी विजय कुमार ने दी ।