जन समस्याओं के लेकर सीपीआईएम का धरना

जन समस्याओं के लेकर सीपीआईएम का धरना
जे टी न्यूज़

पटना : सीपीआईएम पटना शहर कमिटी द्वारा आयोजित बेघरों को आवास देने, बिहार मे पूर्ण शराबबंदी करने, पटना मे हो रहे अपराध पर रोक लगाने, महंगाई पर रोक, बेरोजगारो को रोजगार देने, मेट्रो ट्रेन निर्माण कार्य मे अधिग्रहण किये गये जमीन को बाजार रेट मे देने, स्मार्ट सिटी निर्माण मे बिना व्यबस्था किये उजारने पर रोक लगाने सहित अन्य मांगो को लेकर गर्दनी बाग धरना स्थल पर धरना दिया गया! धरना को जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार के घोषणा के बाबजूद अभी तक उजाड़े गये गरीब परिवारों को नहीं बसाया गया! बिहार मे शराब बंदी के बाबजूद गरीब लोग जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है जो सरकार को समीक्षा करने की जरूरत है! शराब माफियाओं और प्रशासन के मिलीभगत से ही शराब की बिक्री हो रही है! राज्य सरकार चुनाव से पूर्व या बाद मे जो भी घोषणा की है वे अबिलम्ब लागु कराये! पटना के प्रखंड ओर अंचल कार्यालय मे भ्रस्ट्राचार का बोलबाला है! बिना दक्षिणा के कोई भी कार्य नहीं हो पाता हैं! पूर्व की सरकार की तरह वर्तमान सरकार मे भी अफसर शाही हावी है! सरकार अपने प्रशासन को दुरुस्त करे ताकि गरीबो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके!
धरना मे चुन्नू सिंह, त्रिलोकी पाण्डेय, शंकर साह, सरिता पाण्डेय,घमंडी राम,कुशवाहा नंदन, दिनेश प्रसाद,ममता, काजल कुमारी, राज कुमार सहित अन्य मौजूद थे!

Related Articles

Back to top button