सरकार जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी — राजद जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

सरकार जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी — राजद
जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू करने की मांग के समर्थन में आरजेडी ने शनिवार को समस्तीपुर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व व अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की l ￰कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू ने कहा कि जातीय जनगणना आमलोगों की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है l राजद जातीय जनगणना को लेकर तब तक आंदोलन करेगा, जब तक सरकार जातीय जनगणना करने पर राजी नहीं हो जाती है l कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि क्योंकि ऐसा होने से सभी जातियों को उनका हक मिल सकेगा l कुछ लोग सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने में जुटे हैं, जनता सब देख रही है l जनहित व राष्ट्रहित में जातीय जनगणना आवश्यक है l राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि कि ये सरकार जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी है l जिनकी जितनी भागीदारी, उतनी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए, लोगों को उनका हक मिलना चाहिए l बाद में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा l

मौके पर विधायक रणविजय साहू , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , समस्तीपुर जिला राजद के प्रभारी डाo विनोद यादव , प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, प्रदेश महासचिव सदानंद झा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला पार्षद शम्भु  भूषण यादव , अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह , राजद दलित सेल के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , प्रांतीय नेता नंदकिशोर महतो , जिला राजद नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, हरिश्चन्द्र राय, मुखिया भिखारी लाल सिंह , जामुन राय, पवन राय, जयशंकर ठाकुर , रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल, मोo चीना, जयशंकर राय, राजू झा , महेन्द्र कुमार , कार्यालय सचिव रोशन यादव , युवा राजद कोषाध्यक्ष चमन कुमार , युवा राजद मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , युवा राजद प्रवक्ता सुमित यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष गंगा यादव , शिवचन्द्र यादव , रामस्वार्थ यादव , मोo ￰जाबिर, दिनेश चौधरी , मोo आहया उर्फ बरसाती , सुरेश राय, विष्णु पासवान , महेश महतो , अमरजीत चौधरी, उमेश प्रसाद यादव , प्रमोद राय, नवीन कुमार , घूरन यादव , मनोज ठाकुर , अजित सहनी, राकेश यादव , विधा भूषण यादव , मुकेश कुमार , रविन्द्र यादव , संतोष सिंह , महेश राय, युवा राजद नेता शम्भू यादव , विनोद राय, श्रवण कुमार , त्रिभुवन कुमार , अनिल कुमार , मिथिलेश गोप , रणवीर सिंह , मनोज महतो , रुपेश कुमार , श्याम कुशवाहा , महेश राम, अजित कुमार , जयलाल राय, रामकुमार राय, परमानन्द यादव, संदीप सरकार सहित करीब 500 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button