नवरात्रा की शुरूआत आज से।

जेटी न्यूज गोविन्द कुमार

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की शुरूआत आज कलश स्थापन और माँ शैल पुत्री के पुजन से शुरू हो गया।प्रखण्ड के नावकोठी सतियारा स्थान,माँ बैष्णवी मंदिर बाजार , फील्ड में ,गौरीपुर के साथ और कई स्थानों पर विधिपूर्वक माता की पूजा अर्चना की शुरूआत की गई। दुर्गा पूजा हिन्दू धर्म का सर्वमान्य पूजा है।इसमें भगवती की कृपा के सुन्दर इतिहास के साथ ही बड़े – बड़े गूढ़ साधन और रहस्य भरे हैं। कर्म,भक्ति और ज्ञान की त्रिविध मन्दाकिनी बहानेवाला यह पूजा भक्तों के लिए वाञ्च्छाकल्पतरू है। सकाम भक्त इसके सेवन और पूजन से दुर्लभतम वस्तु या स्थिति सहज ही प्राप्त करते हैं और निष्काम भक्त परम दुर्लभ मोक्षको पाकर कृतार्थ होते हैं। यह पूजा दस दिन तक होती हैं और दशमी यानि विजयादशमी के दिन पूजा की समाप्ति होती है। इसी दिन या इसके अगले दिन माँ की मुर्ति का विर्शजन होता है।इसवार कोरोना महामारी के कारण पूजा में प्रशासन के तरफ से कुछ एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए है। सोसल डिस्टेंस के साथ मेला में माता के दर्शन करने होगें।एक दूसरे से दूरी बनाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बताते चलें कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन करवाने के लिए शांति समिति और नावकोठी पुलिस मौजूद रहेगें।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button