जीविका द्बारा रोजगार मोबिलाईजेशन का आयोजन किया गया।

जीविका द्बारा रोजगार मोबिलाईजेशन का आयोजन किया गया।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया /पू०च०

स्थानीय जीविका कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रोजगार मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया l कैंप की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी आभा कुमारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका,ज्योति संकुल संघ की अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आज के रोजगार मोबिलाइजेशन कैम्प के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीविका के द्वारा ग्रामीण गरीब परिवार के युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है । प्लाई इम्पावर प्रगति के प्रतिनिधि के द्वारा कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण के बारे मे विस्तार से बताया गया ।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा सुदूर क्षेत्रों से आए युवक युवतियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि इस कैंप के माध्यम से जीविका समूह परिवार से जुड़े युवक-युवतियों का रोजगार सृजन के क्षेत्र में निसंदेह लाभ होगा, और इस माध्यम से जीविका के उद्देश्य ‘गरीबी निवारण हेतु’ यह कैंप सार्थक सार्थक सिद्ध होगा । कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक जीविका मित्र इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button