पिछड़ों के मसीहा बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की मनाई गई 103वी जयंती।


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

दीप्ति झा 

बिहार के समस्तीपुर जिले के मिलन विवाह भवन में सामाजिक चेतना मंच के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष बी पी मंडल की 103 जयंती धूमधाम से मनाई गई। वही कार्यक्रम के उद्घाटन करता विकास पदाधिकारी जितेंद्र नारायण ने कहा मंडल कमीशन की 40 अनुसंधान में अभी तक मात्र 2 अनुशंसा ही लागू हुआ है उन्होंने कहा आप वैसे नेता को वोट करें जिसकी नीति सही हो और नेता ऐसा हो जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो ऐसे नेता को वोट ना करें जो आर एस एस की गोद में बैठ कर समाज को धोखा देने का काम करता हो वही मुख्य अतिथि शिक्षाविद् शिव किशोर राय ने कहा संविधान में आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक आधार पिछड़े समाज को मिलने की बात है ना कि आर्थिक आधार पर उन्होंने कहा 10% आरक्षण फॉरवर्ड को मिला यह संविधान विरोधी कार्य हुआ है और उन्होंने कहा जाति आधारित जनगणना किए बगैर सभी वर्गों के सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता।

वहीं विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश यादव ने कहा अंग्रेज ने 1931 में जाति आधारित जनगणना कराकर सभी वर्गों को सामाजिक न्याय किया लेकिन यह कांग्रेस और बीजेपी की मनुवादी सरकार हम पिछड़ों के लिए विनाशकारी साबित हो रहा है। वही मुजफ्फरपुर से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कुमार यादव ने बीपी मंडल के जीवन और उनके 40 अनुशंसा को विस्तार से समझाया और उन्होंने कहा कि 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने की जरूरत है वहीं विशिष्ट अतिथि राम बाबू राम ने संविधान और मंडल कमीशन पर विस्तार से अपने बात रखा वही प्रमोद पंडित ने कहा अपने आप को ओबीसी कहे जाने वाले प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा पिछला समाज को नुकसान पहुंचाया है

Related Articles

Back to top button