जहरीली शराब के मामले में नया मोड़, गहन जांच कर रही पुलिस

जहरीली शराब के मामले में नया मोड़, गहन जांच कर रही पुलिस

जेटी न्यूज़।

 

समस्तीपुर::- कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी पुलिस ने जहरीली शराब के मामले में राहुल के पिता भिखारी सहनी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी संख्या 146/22 में हजपुरवा पंचायत के वार्ड 8 निवासी सोगारथ साह के मृतक पुत्र विक्रम कुमार एवं उसी वार्ड के भिखारी सहनी के मृतक पुत्र राहुल कुमार की मौत विषाक्त पदार्थ भोजन में मिलाकर और शराब पिलाने का कारण दर्शाया है। गांव के ही वार्ड सात के गणेश पासवान के पुत्र श्याम कुमार 3 दिन पूर्व पार्टी करने के नाम पर दोनों को बुलाकर मलंग स्थान गाछी में ले गया था। वहीं श्याम ने अपने लगाने के बराबर खाया पिया और उन दोनों को विषाक्त भोज्य पदार्थ में खिला पिला कर बेहोशी हालत में ला दिया।

w

एन केन प्रकारेण दोनों मृतक अपने-अपने घर पहुंचे, जहां उल्टी शुरू कर दी। परिजनों गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सा के लिए दोनों को समस्तीपुर ले गए। जहां विक्रम की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई जबकि राहुल की मौत 1 दिन बाद समस्तीपुर के निजी अस्पताल में हुई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को पंचतत्व में विलीन कर दिया। परिवारों का रोते-रोते बुरा हाल देखा गया। इधर पुलिस घटना की सूचना पर श्याम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए रहस्य से पर्दा हटाया और दोषी पाते हुए दर्ज प्राथमिकी के आलोक में श्याम कुमार उर्फ ढ़नढ़न को गुरुवार को जेल भेजा दिया। उक्त आशय की जानकारी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टू डू ने देते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button