समस्तीपुर में ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा बाइक चोर को लोगों ने जमकर कर दी पिटाई।

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर में रविवार को एक बाइक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया कर उसकी जमकर पिटाई कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार ज़िले के खानपुर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर पंचायत के मधु टोला में रविवार की अहले सुबह एक बाइक चोर ने सरपंच राम विनय महतो का बाइक दरवाज़े पर खड़ा हुआ था। जिसको मास्टर चाबी से खोलकर भाग रहा था। तभी ग्रामीणों ने खदेड़ कर बाइक चोर को दबोच लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई शुरू करदी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। ग्रामीण बाइक चोर को सरपंच के घर लेकर गये सरपंच ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस की टीम ने बाइक चोर को अपने अभिरक्षा में लेकर ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बाइक चोर की पहचान दरभंगा ज़िला के हायाघाट थाना क्षेत्र के धोबूपुर बनसारा गाँव निवासी घूरन राय के 40 वर्षीय पुत्र कमलेश राय के रूप में किया गया है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button