बिहार यूनिसेफ के चीफ नफीसा व डीआर आर बंकू बिहारी ने मध्य विद्यालय परसौनी का किया निरीक्षण

बिहार यूनिसेफ के चीफ नफीसा व डीआर आर बंकू बिहारी ने मध्य विद्यालय परसौनी का किया निरीक्षण
आपदा न्यूनीकरण के तहत संचालित कार्यक्रम का भी किया अवलोकन

जेटी न्यूज बिस्फी।

गुरुवार को बिहार यूनिसेफ के प्रधान नफीसा सफीक एवं डीआर आर बंकू बिहारी सरकार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय परसौनी का निरीक्षण किया ।इस विद्यालय में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित शनिवार आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम का भौतिक सत्यापन किया ।इस कार्यक्रम में सेनेट्रीबैंक साबुन बैंक ,मास्क बैंक वाल स्वभाव ,पेंटिंग ,वाल अखवार ,वाल आपदा ,बाढ़ ,भूकंप आदि के बारे में बच्चों से जानकारी ली ।

मौके पर बोलते हुए यूनिसेफ के बिहार प्रधान नफीसा सफीक ने कहा की यंहा के बच्चों की तैयारी देखकर काफी प्रसन्न हूँ ।इस विद्यालय की सफाई बच्चों में अनुशासन और उनके द्वारा संचालित आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम सराहनीय है ।यूनिसेफ के बिहार आपदा प्रबन्धन पदाधिकारी बंकू सरकार ने कहा इसी तरह की तैयारी यदि सभी स्कूलों में की जाय तो आपदा संबधी बहुत सी बातें सुलझ जाएगी एवं बाढ़ एवं सुरक्षा काल मे बच्चों के ऊपर आने वाले खतरों में बहुत कमी आ जाएगी ।विद्यालय के फोकल शिक्षिका अभिलाषा श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टाल का भी लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने की ।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया ।मौके पर सतीश चंद्र झा ,रौशन राज पंकज ,रेखा देवी ,भागीरथ ठाकुर ,ललित साह ,रेणु झा ,संजय कुमार ,सुनीता कुमारी आदि भी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button