बिजली विभाग की लापरवाही से दलित बस्ती में आग ने बरपाया कहर…।*

50 से अधिक घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान...।*

ठाकुर वरुण कुमार/राजेश कुमार रौशन।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के पार बखारी वार्ड नं. 13 में वाटर वेज बांध पर बसे दलित बस्ती में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तकरीबन 50 से अधिक परिवारों का आशियाना धू-धू कर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में घर में रखे नगदी सहित गृहस्थी के सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया। जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं कई घरों में बंधी बकरियां भी आग की भेंट चढ गई। स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी अवधेश कुमार, जीवछ कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि, राजेश कुमार यादव, कुमुद रंजन, कृष्ण कुमार, हरदेव यादव, चंदन सहनी तथा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल बेलसंडी की मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।सूचना पर पहूँची हसनपुर तथा बिथान फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी आग बुझाने का कार्य किया। दलित बस्ती में दोपहर में बिजली से निकली चिंगारी ने एक झोपड़ी को छू लिया।

आग देखते ही देखते दर्जनों झोपड़ियों एवं खपरैलों को अपने आगोश में ले लिया। घरों से उठती तेज लपट के आगे लोग बिवश रहे तथा आँखों के सामने चाहकर भी आशियाना नहीं बचा पाए। यह तो संयोग कहा जाएगा कि तेज हवा नहीं थी वरना पूरे गाँव को जलने से बचाया नहीं जा सकता। अगलगी से वाटरवेज बाँध पर चारों तरफ हाहाकार मचा रहा।हवा के रुख के साथ बढ़ती आग की लपटों को देखकर हड़कंप मच गया। महिलाओं के रुदन और क्रंदन से माहौल गमगीन था। अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने पर विवश हैं तथा पीडि़तों को आशियाना की चिंता सताने लगी है। अगलगी की इस घटना में गणेश सदा, गुज्जी देवी, उम्दा देवी, विशुनदेव सदा, रूदल सदा, दुःखन सदा, सुशील सदा, रंजीत सदा, शिव नारायण सदा, डोमी सदा, मिथिलेश सदा, मनोज सदा समेत 50 से अधिक परिवार का सब कुछ जल कर राख हो गया। लोगों के मकान में रखे गहना रुपया सहित मूलभूत की सभी सामानें भी जलकर स्वाहा हो गयी। इस दौरान मानवता का परिचय देते हुए समाजसेवी राजेश कुमार यादव तथा पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय ने तत्काल अग्निपिड़ीतों के बीच चूड़ा तथा शक्कर का वितरण किया।

भीषण आगजनी को ले विधायक राजकुमार राय ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, डीएम एवं एसडीओ से बात कर शीघ्र ही सभी अग्निपीड़ितों के बीच युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाए जाने की मांग किया है। अगलगी के संबंध में प्रभारी सीओ ने आगजनी को दुर्भाग्य बताते हुए कहा इसकी रिपोर्ट मंगायी जा रही है, रिपोर्ट मिलते ही राहत की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर बिथान थाना के एएसआई राजेश कुमार व राकेश पासबान पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button