जिलाधिकारी मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में की बड़ी करवाई।

जे टी न्यूज़
संवाददाता मोतिहारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, नवीन चंद्र झा के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई । दरअसल हुआ यूं कि
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महामहिम उपराष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कृषि विज्ञान केंद्र ,पिपराकोठी से वापस लौटने के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया । जिला परिषद पद के लिए उम्मीदवार नीतू देवी द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवारों के साथ व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा था । जिला प्रशासन के काफिले को रुकते देख सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए कुछ मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए ।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक मोतिहारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम संगत कार्रवाई की जाए । वाहन सहित अभ्यर्थी को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु थाने भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button