*पूसा प्रखंड के युवक की मुजफ्फरपुर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या। रमेश शंकर झा के साथ राधे कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सब की खबर पर जुडने के लिये8 8709017809,W:-9470616268,9431406262पर संपर्क करें।*

 

 

रमेश शंकर झा के साथ राधे कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार l

समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर:- जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नेमोपुर कोल्ड स्टोर के निकट एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी से अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। वहीं के स्थानीय लोगों के सहयोग से पूसा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां की उसको सदर अस्पताल नहीं ले गया और उसको निजी अस्पताल मुजफ्फरपुर ले गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पूसा प्रखंड के भराव से ढोली बाजार एटीएम से पैसा निकालने गया था। वह पैसा निकाल कर वापस आ रहा था उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने नेमोपुर कोल्ड स्टोर के पास गोली मार दिया।

वहीँ नहीं मोटरसाइकिल को पता है जिस मोटरसाइकिल से वह एटीएम गया था और नहीं मृतक के पास से एटीएम है और नहीं पैसा मिल है, ग्रामीणों के कहने के अनुसार कुछ नहीं मिला है। मृतक की पहचान राजन उर्फ राजा कुमार पिता का नागेश्वर राय ग्राम पूसा भराव पोस्ट पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी है। इस बात को लेकर पूरा क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। जहां पूसा बाजार में हर दुकानदार को ग्रामीणों ने सटर गिरवा दिया है और पूसा पुल के पास मृतक का शव रख कर सड़क को जाम कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने और मृतक के घर वालों का मांग किया है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग हैं डीएम साहब आएगा तो उसका जवाब देगे। तब शव हम सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे। वहीँ पूसा थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ जाम को हटाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पथराव कर कई पुलिस कर्मी को जख्मी कर दिया है मामला तनावपूर्ण है लेकिन प्रशासन नियंत्रण में रखा है।

Related Articles

Back to top button