*विभिन्न दलों द्वारा भगवान की लीला का विराट एवं भव्य झांकी का प्रदर्शन किया गया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के प्रखंड के हाँसा पंचायत के नागरबस्ती गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ेवारिसनगर ही धुम-धाम से मनाया गया। हर साल की भांति इस साल भी भगवान की लीला का विराट एवं भव्य झांकी का प्रदर्शन विभिन्न दलों द्वारा किया गया।
श्री कृष्ण नवयुवक नाट्य कला मंदिर शिव मंदिर फलहारी स्थान, श्री कृष्ण कला संघ, श्री कृष्ण कला पूजा समिति दुर्गास्थान, श्री कला पूजा समिति संगम काली स्थान रोड, श्री श्री 108 नवयुवक महावीर संघ बहेरा चौक इत्यादि दल के द्वारा विभिन्न प्रकार की भगवान की लीला की अद्भुत जिवंत झांकियाँ निकाली गई।
वहीँ ऊँ पर ब्रह्मा विष्णु महेश, पार्वती जी के सिर पर भगवान शिव द्वारा राक्षस वध, उड़ता हुआ गरूड़ पर भगवान विष्णु, बाहुबली के हाथ पर शिवलिंग के ऊपर परी द्वारा जालार्पन एवं राक्षस वध, लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए हनुमान द्वारा पहाड़ सहित सुषैन वैद्य को लाते हुए, राधा के सिर के ऊपर छः मटके पर भगवान श्री कृष्ण माखन खाते हुए, माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर वध, झुला पर राधा कृष्ण झुला झुलते हुए, हाथी पर भगवान इन्द्र, मोर पर कार्तिक, हनुमान जी हाथ पर श्री राम द्वारा वाण चलाते हुए आदि जिवंत झांकी निकाली गई।
जिसे देखकर हजारों की संख्या में आये हुए दर्शक अचम्भित हो गए। नागरबस्ती के लोगों ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां झांकी देखने अन्य जिलों से लोग हजारों की संख्या में आते हैं। मेला में झुला आदि के अलावे कई स्थानों पर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
वहीं दूसरी ओर औसेफा के निदेशक देव कुमार, नरसिंह जायसवाल, महेश कुमार, डाॅ० विवेकानंद मिश्रा, अशोक कुमार साह इत्यादि द्वारा मेला में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क स्वच्छ प्याऊ जल का वितरण किया गया। जिस में लोगों ने काफी प्रशंसा किया। इस जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर झांकी एवं जुलूस को सफल बनाने में जीवछ महतो, मनोज कुमार महतो, अनिल पुर्वे, मदन मुरारी महतो, राजु साह, सन्तोष कुमार चौधरी, महेंद्र प्रसाद ठाकुर, तेज नारायण चौधरी, भारत भूषण मिश्रा, देव कुमार, नितिश कुमार मिश्रा, अमर कुमार साह, सुरेंद्र साह, गुड्डू कुमार, रमेश चंद्र कलार्थी, राजा राम साह, मुकेश कुमार साह, राजीव कुमार साह, विपिन कुमार चौधरी, बिट्टू कुमार, दुर्गा कुमार, विन्देश्वर चौधरी, नवल किशोर पासवान आदि काफी सक्रिय दिखें।