बाइक एक्सीडेंट में दो की मौत एक की स्थिति नाजुक

बाइक एक्सीडेंट में दो की मौत एक की स्थिति नाजुक

छठ जैसे महान पर्व में कहीं खुशी व कहीं गम का माहौल देखा गया


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के नरीरगीर चौक के पास चंपापुर रोड में दो बाइकों की टक्कर में 3 बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें से एक की मौत एसआरपी हॉस्पिटल रक्सौल ले जाने के क्रम में हो गई। वही दूसरे घायल की मौत मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गई। वहीं तीसरे व्यक्ति का उपचार बेतिया में चल रहा है। जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। दोनों मृतक युवकों की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के भवानीपुर मौजे गांव निवासी संजीव कुमार के 18 वर्षीय पुत्र हरि ओम कुमार कुशवाहा, एवं पुणदेव महतो के पुत्र बुन्नीलाल कुमार के रूप में की गई है। वही बेतिया में इलाजरत व गंभीर रूप से घायल युवक भवानीपुर मौजे गांव निवासी तथा यदुनंद पासवान के 18 वर्षीय पुत्र बिजली पासवान के रूप में की गई है। तीनों युवक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।उक्त घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक तीनों जख्मी युवकों को उसके परिजन व सगे संबंधियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा लेकर चले गए थे। जहां के चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में रक्सौल एसआरपी अस्पताल में रेफर कर दिया।

वहां ले जाते ही चिकित्सकों ने हरिओम कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही बुन्नीलाल कुमार एवं बिजली पासवान को उसके परिजन बेहतर उपचार हेतु बेतिया एवं मोतिहारी लेकर चले गए। जिसमें से मोतिहारी में इलाजरत बुन्नीलाल कुमार की मौत 11 नवंबर हो गई। और बेतिया में इलाजरत बिजली पासवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक BR05 AH 8041 नंबर की टीवीएस बाइक पर सवार होकर 10 नवंबर की देर संध्या करीब 9 बजे धनहर दिहुली छठ घाट पर हो रहे नाच देखने जा रहे थे। कि रास्ते में मौत बनकर BR 05 AC 6297 नंबर की एक अज्ञात अपाची बाइक चालक ने पीछे से आकर चंपापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उक्त तीनों युवक गिरकर लहूलुहान हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। ‌इसकी जानकारी देते हुए कोईरिया टोला निवासी सुनील कुशवाहा ने बताया कि हरिओम कुमार कुशवाहा धनहर दिहुली गांव में अपने संबंधी के घर छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद रामगढ़वा के थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान तथा दारोगा अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस के साथ उक्त घटना में जख्मी युवकों को गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाया एवं मृतक युवक हरिओम कुशवाहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हरिओम कुमार कुशवाहा का शव जैसे ही भवानीपुर मौजे गांव में पहुंचा वैसे ही पूरे गांव सहित अगल-बगल के पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया। वही मृतक हरिओम कुमार एवं बुन्नी लाल पासवान के घर में कोहराम मच गया। समाचार प्रेषण तक ठोकर मारने वाले अपाची बाइक एवं चालक की पहचान नहीं हो सकी है। इसकी पुष्टि रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने की।

Related Articles

Back to top button