राजद कार्यालय कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर में जिला राजद कार्य समिति की बैठक संपन्न

राजद कार्यालय कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर में जिला राजद कार्य समिति की बैठक संपन्न


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

आज शुक्रवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में जिला राजद कार्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l बैठक में बूथ लेविंग एजेन्ट (बी.एल.ए) के सम्बन्ध में चर्चा , 20 नवंबर को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड कमिटी की बैठक की तैयारियों पर विचार-विमर्श तथा 21 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने/संशोधन करने /मृतकों का नाम विलोपित करने हेतु सघन अभियान चलाने हेतु विचार -विमर्श किया गया l राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार के किसानों के सामने अब खाद संकट आकर खड़ा हो गया है। फसल की बुआई शुरू होने को है और किसान रासायनिक खाद की कमी से जूझ रहे हैं। डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसान लगातार गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार से पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की ।

इसके अलावा यूरिया और डीएपी की कमी की एक वजह जमाखोरी भी है। कुछ प्राइवेट दुकानदार ब्लैक में खाद बेच रहे हैं। सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया जाना चाहिए कि अपने-अपने जिले में स्टॉक की सही जानकारी ले लें l स्टॉक और सरकार के आंकड़े में अंतर मिलने पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया जाय l इस तरह कालाबाजारी करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की जरुरत है l

राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में चहुँ: ओर भय, घृणा, अपराध व अराजकता का आलम है तथा नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है l विधायकद्वय ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओ के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l

उन्होंने कहा कि बिहार में ध्वस्त कानून व्यवस्था को सुचारु करने की मांग को लेकर राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l बैठक को बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, सरायरंजन से प्रत्याशी रहे प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह , प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद के प्रांतीय नेता नन्द किशोर महतो , प्रांतीय नेता लालबहादुर पंडित , प्रांतीय नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला कोषाध्यक्ष अजय राय, जिला महासचिव ललन यादव , सुंदेश्वर राय, रामविनोद पासवान , राजेन्द्र राम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , राजद पर्यावरण सेल के जिलाध्यक्ष विधा भूषण यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव , रामस्वार्थ यादव , दिनेश चौधरी , विष्णुदेव पासवान , नवीन कुमार , मोo जाबिर, सुरेश राय, प्रमोद कुमार राय, महेश महतो , अरुण राय, गुंजन देवी , महेन्द्र कुमार , नैयर आलम नवाब , जयशंकर राय, राधा रमन सिंह , प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , श्रवण शर्मा तथा जितेन्द्र राय आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button