जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जे टी न्यूज़,समस्तीपुर

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन एवं अन्य कार्यालयों के कर्मी उपस्थित थे।

अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संदर्भ में निर्वाचन विभाग, पटना के द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2021 को विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया है।

उक्त तिथियों को सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी संबंधित मतदान केंद्र पर प्रारूप निर्वाचक सूची एवं प्रारूप 6, 6क,7,8 एवं 8क के साथ कार्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे।

समस्तीपुर जिला अंतर्गत वैसे व्यक्ति जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, वह विशेष अभियान दिवस को संबंधित मतदान केंद्र के बी० एल० ओ० को प्रारूप 6 में आवेदन दे सकते हैं।

आप्रवासी भारतीयों के द्वारा प्रारूप 6क, प्रविष्टियों के विलोपन हेतु प्रारूप 7, सभी प्रकार के त्रुटियों के निराकरण हेतु प्रारूप 8 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्रों में प्रविष्टियों के स्थानांतरण हेतु प्रारूप 8क में आवेदन दे सकते हैं।

• निर्वाचक सूची में नाम शामिल करने विलोपन एवं संशोधन हेतु वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया जा सकता है।

• विस्तृत जानकारी जिला जनसंपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button