जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा भारत माला परियोजना आमस दरभंगा पथ का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा भारत माला परियोजना आमस दरभंगा पथ का निरीक्षण

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा भारत माला परियोजना आमस दरभंगा पथ में किलोमीटर ,50.600 किलोमीटर से किलोमीटर 48.600 अंश ,जो कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर गांव में पड़ता है,का निरीक्षण किया गया। इस पथ के अधिकतर भाग में क्लियरिंग एंड ग्रूमिंग का कार्य हो चुका है।

रैयतों के मुआवजा राशि के 82 प्रतिशत का भुगतान जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। परियोजना निदेशक एवम एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि दिनांक 17.01.2024 ( बुधवार) को अपॉइंटेड डेट की तिथि निर्धारित की गई है और इस तिथि के बाद तीव्र गति से कार्य कराया जायेगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की इस पथ में मिट्टीकरण एवम नदी पर बनने वाले पूल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से करवाना सुनिश्चित करें। उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्थानीय लोगों की समस्यायों को सुनते हुए उसका निराकरण तथा लंबित मुवावाजे का भुगतान शीघ्र करे।भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर को क्लियरिंग एंड ग्रूमिंग में सहयोग करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान इस परियोजना के परियोजना निदेशक रामप्रीत पासवान,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर,भूमिसूधार उप समाहर्ता बलबीर दास एवम अंचल अधिकारी कल्याणपुर कमलेश कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button