अंतिम चरण में कल होने वाले पँचायत चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी

अंतिम चरण में कल होने वाले पँचायत चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी

डिस्पैच सेंटर पर दिनभर अफरातफरी का रहा माहौल

जेटी न्यूज बिस्फी।

 

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में11वें व अंतिम चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उच्च विद्यालय शिबौल स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों पंहुचना शुरू हो गया है ।जंहा मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री उपलब्ध करा मतदान कराने को लेकर मतदान केंद्रों के लिए भेजा जा रहा है । मुखिया एवं सरपंच के 28 पद तथा 382 ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच पदों ,38 पंचायत समिति एवं चार जिला परिषद सहित कुल 862 पदों के लिए चुनाव कराए जाने है ।जिसमे एक लाख 22 हजार 306 पुरुष एवं एक लाख 14 हजार दो सौ 85 महिला कुल दो लाख 36 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

मतदान के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र दो आदर्श मतदान केंद्र धजवा एवं विद्यापति स्मारक सथल तथा 29 सहायक एवं दो चलंत मतदान केंद्र सहित कुल 412 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर 301 अतिसंवेदनशील बूथ तथा 112 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र को 3 जोन एवं 38 सेक्टरों में बंटा गया है ।इस हेतु 2700 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई ।
डिस्पैच सेंटर पर प्रशासनिक कुव्यवस्था के कारण योगदान देने एवं सामग्री प्राप्त करने को लेकर पंहुचे मतदान कर्मियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। कुछ देर के लिए डिस्पैच सेंटर पर अफरातफरी का माहौल रहा । ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंच पदों के लिए बैलेट से चुनाव कराए जाने को लेकर मतपेटिका तथा चुनाव सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुए ।

Related Articles

Back to top button