जाम की समस्या से रक्सौल में आम यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों एवं मरीजों को हो रही है परेशानी

जाम की समस्या से रक्सौल में आम यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों एवं मरीजों को हो रही है परेशानी


जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- स्थानीय शहर के निर्माणाधीन मुख्य सड़क पर इन दिनों ऐसा भयानक जाम लग रहा है कि जो व्यक्ति दो पहिया या चारपहिया के साथ जाम में फंस जाते हैं उनको उस जाम निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आम जनता की राय जाने तो इस जाम की वजह से दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। दुकानदार भी काफी परेशान दिख रहे हैं। कुछ दुकानदारों से बात किया गया तो उनका था कि भारत नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में वनवे होने के बाद भी आम यात्री दोनों तरफ से गाड़ी लेकर घुस जाते हैं जिससे सड़क निर्माण में भी बाधा उत्पन्न हो जाती है यात्री भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं। उक्त सड़क निर्माण में बाधा पहुंचने के कारण महीनों से बाटा चौक से लेकर नहर तक एक लाइन में भी ठीक से सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही रेड़ी ठेले वाले लोगों के द्वारा भी नवनिर्मित सड़क का अतिक्रमण कर लिए हैं जिसके कारण व्यवसायी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।

क्या है प्रमुख समस्या

 

कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा समय अवधि में काम पूरा नहीं करने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रही है। गौरतलब हो कि रक्सौल के सबसे बड़े व फेमस हॉस्पिटल डंकन अस्पताल में जाने का मुख्य मार्ग भी यही है। मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस गाड़ी भी घंटों सड़क पर ही फंसी रह जाती हैं। इस जाम की समस्या से आतुर होकर व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर एक लाइन का संपूर्ण सड़क नहीं बनता है तो संपूर्ण व्यवसायी वर्ग सड़क जाम करने व धरने पर बैठने के लिए विवश होंगे।

Related Articles

Back to top button