*राशि और दिशा पाटनी ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग करेंगी काम*
*राशि और दिशा पाटनी ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग करेंगी काम*
जेटी न्यूज।
मुंबई::- राशि खन्ना और दिशा पटानी धर्मा प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘योद्धा’ में साथ काम करेंगी। इसमें इनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। धर्मा प्रोडक्शंस ने दो अभिनेत्रियों का स्वागत करते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” योद्धा की हमारी दो मुख्य अभिनेत्री आपके दिलों को हाईजैक करने आ रही हैं। हमारे परिवार में दिशा पाटनी और राशि खन्ना का स्वागत है! 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में मिलते हैं!”
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्रियों का स्वागत किया, उन्होंने लिखा, “योद्धा की अभूतपूर्व और असाधारण रूप से प्रतिभाशाली महिला नायक यहां हैं! हम परिवार में खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी का स्वागत करते हैं। राशि खन्ना की चमक और मासूमियत ने उनके किरदार में रंग भर दिया है! योद्धा 11 नवंबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”
नए निर्देशकों की जोड़ी सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा अभिनीत धर्मा प्रोडक्शंस और शशांक खेतान की मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को नाटकीय रूप से रिलीज होने के लिए तैयार है।