मानव श्रृंखला का विरोध , किसान विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति का पुतला दहन 25 जनवरी को करें

मानव श्रृंखला का विरोध , किसान विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति का पुतला दहन 25 जनवरी को करे

आरके राय

पटना : बिहार: :-बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभु राज नारायण राव ने कहा कि गरीबों को उजाड़ने तथा किसानों को धोखा देने वाली नीतीश सरकार के 19 जनवरी मानव श्रृंखला का वहिष्कार कर 25 जनवरी वामदलों के मानव श्रृंखला में भारी संख्या में शामिल होकर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति का पुतला जलाओ ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को ब्राजील के राष्ट्रपति को दिल्ली में विशेष अतिथि के रुप में बुला रहे हैं ।

ब्राजील के राष्ट्रपति पिछले दिनों डब्ल्यू टी ओ में भारत के प्रधानमंत्री से भारत के गन्ना किसानों को किसी प्रकार का कोई भी सहायता नहीं देने का प्रस्ताव दिया है ।
ब्राजील के निर्वाचित राष्ट्रपति को अमेरिका की सैनिक सहायता से अपदस्त कर यह राष्ट्रपति बना हुआ है और भारत के किसानों को किसी प्रकार के सहायता देने के विरोधी है ।चीनी के दाम बढ़ जाने से वह भारत को भी अपना बाजार बनाना चाहता है ।

बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि भारत के किसानों के शत्रु और शोषक को विशेष अतिथि बनाना देश और देश के किसानों का अपमान है ।

इसलिये 25 जनवरी को बिहार के सभी जिलों में ब्राजील के राष्ट्रपति के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनाकर पुतला जलाया जायेगा । इस कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान ,मजदूर ,छात्र ,नौजवान भाग लेंगे ।

Related Articles

Back to top button