मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान में अपनी कला का जौहर विखेरेगें चंपारण के मधुरेंद्र

मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान में अपनी कला का जौहर विखेरेगें चंपारण के मधुरेंद्र 

रोहतास डीएम ने रेत कला के महानायक विश्व विख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को दिया, कला प्रदर्शन के लिए अनुमति

जेटी न्यूज,मोतिहारी

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में अपनी बेहतरीन काला का प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन करने वाले रेत कला के जादूगर मधुरेन्द्र अब बिहार में मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान की शुरूआत होते ही अपनी कलाकारी की यात्रा शुरू कर दी है। इसके लिए सासाराम जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने चंपारण निवासी रेत कला के महानायक विश्व विख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को कला प्रदर्शन के लिए अनुमति दे दी है। आगामी 27 दिसंबर को रोहतास जिले के सासाराम में आयोजित मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के दौरान अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करेंगे। रवानगी से पूर्व सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते बताया कि कलाकृति के लिए इवेंट मैंनेजर दीपक कुमार ने फजलगंज के न्यू स्टेडियम मैदान के प्रांगण में मुख्य मंच दाहिने साइड में रंग-बिरंगे अबीर एवं एक ट्रक बालू की व्यवस्था करा दी है। गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बिहार सरकार के लगभग सभी योजनाओं जैसे दहेज बंदी, शराबबंदी, बाल विवाह मुक्ति, मानव श्रृंखला, सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली पर आधारित सैकड़ो कलाकृतियों को बालू पर उकेर कर जनमानस को जागरूक कर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है।

Related Articles

Back to top button