शराब पीना हैं तो मत आइये बिहार, मधुरेन्द्र की कलाकृति को सीएम ने की सराहना

शराब पीना हैं तो मत आइये बिहार, मधुरेन्द्र की कलाकृति को सीएम ने की सराहना

जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बिहार में मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान की शुरूआत होते ही पहली बार बुधवार को तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर जिले में अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर एकबार फिर से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालू पर बनी अपनी तसवीर को निहारते हुए कुछ देर तक बालू पर लिखा गया स्लोगन समाज सुधार अभियान, शराब पीना हैं तो मत आईये बिहार, दहेज प्रथा कानूनी अपराध व रोकना है बाल विवाह को पढ़ने लगे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के आदेश पर मुजफरपुर पूर्वी एसडीओ ज्ञान प्रकाश के बुलावें पर मोतिहारी जिले के सिकरहना अनुमंडल अंतर्गत घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी व रेत कला के महानायक विश्व विख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को कला प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया था। ज्ञात हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के दौरान एमआईटी खेल मैदान में मुख्य मंच के दाहिने साइड में रंग-बिरंगे अबीर एवं एक ट्रक बालू की सहायता से बिहार सरकार के समाज सुधार अभियान में शामिल शराबबंदी, दहेज बंदी और बाल विवाह मुक्ति स्लोगन को लिख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मनमोहक तस्वीर उकेरी है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र मुख्यमंत्री के सभी योजनाओं जैसे सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली पर आधारित अपनी सैंड आर्ट कलाकृति को बालू पर उकेर कर पूर्व में भी मुख्यमंत्री से प्रशंशा पा चुके हैं। मधुरेन्द्र हमेशा ज्वलंत विषयों व महत्वपूर्ण तिथियों पर अपनी कलाकृति बनाकर जनमानस में जागरूकता का संदेश देते है। वही मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमां खां, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, गृह विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एस के सिंघल, आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, एसएसपी जयंतकांत समेत दर्जनों वरीय अधिकारियों ने भी मधुरेन्द्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।

Related Articles

Back to top button