धर्मपरायण महिला की लंबी बीमारी के बाद हुई मौत

बिस्फी।जेटी न्यूज

प्रखंड अंतर्गत तीसी नरसाम दक्षिणी पंचायत के सकराढ़ी गांव निवासी एवं रिटायर्ड हेडमास्ट सूर्य नारायण यादव की पत्नी सागर देवी उम्र-70 वर्ष की मृत्यु ईलाज के दौरान दरभंगा में हो गई ।मृतक लम्बें समय से बीमार चल रही थी । उनके मृत्यु पर पूर्व विधायक डॉ0 फैयाज अहमद,प्रमुख रीता कुमारी,पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव,पूर्व प्रमुख अब्दुस्स सलाम, सीमा देवी,विजय चन्द्र घोष एवं मदन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मृतक धर्मपरायण महिला थी ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button