कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने के डीएम ने दिए निर्देश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने के डीएम ने दिए निर्देश

मधुबनी।जेटी न्यूज

अमित कुमार,जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के संयुक्त आदेश से जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कड़े कदम उठाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा भी सभी जिलों में सख्त कदम उठाए जाने के निदेश प्राप्त हुए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को संबोधित संयुक्त आदेश द्वारा जिले में दिनांक 13 जनवरी 2022 से तीन दिनों के लिए विशेष अभियान चलाकर सभी सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों के साथ साथ कारागृहों एवं पुलिस बैरकों सहित अत्यधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उक्त गतिविधियों के अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए दल गठित कर प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जन जागरूकता के लिए भी स्थानीय स्तर पर प्रयास करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए समस्त जिलावासियों से अपील की गई है कि जनहित में सभी लोग मास्क का नियमित उपयोग करें, दो गज की दूरी का पालन करें, समय समय पर हाथ धोते रहें और सबसे जरूरी बात कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें। आने वाले दिनों में सभी के सहयोग से कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाया जा सकता है। ऐसे में सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपने और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button