समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों का हाल है जर्जर प्रशासन बेखबर

समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों का हाल है जर्जर प्रशासन बेखबर


जे टी न्यूज़

ताजपुर, समस्तीपुर : जिले के ताजपुर को अब नगर परिषद का दर्जा मिलने के बावजूद क्षेत्र की कई सड़कों काआA बुरा हाल है । बताते चलें कि बाजार के थाना मोड़ से सेंट्रल बैंक एवं आदर्श थाना सामने वाली सड़क के साथ साथ कई सड़कों के बार में समाचार पत्रों माध्यम से प्रखंड से लेकर जिला उच्च पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराया गया।फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ।बाजार के मुख्य सड़कों पर नज़र डालें तो थाना मोड़ से होते हुए मुख्य बाजार जाने की सड़क बुरी तरह जर्जर बना हुआ है।इस सड़क पर से प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक कि गाड़ी सड़कों पर दौड़ती रहती है लेकिन किसी भी पदाधिकारी का ध्यान आखिर क्यों नहीं गया है।बताते चलें कि नगर परिषद क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज से आलू मंडी होते हुए गुदरी रोड नीम चौक, हास्पिटल चौक से कर्बला रोड होते हुए शंकर टाकीज रोड, रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड 08 मस्जिद से भेरोखड़ा,शाहपुर बधौनी, कोआरी तो वहीं भेरोखड़ा पंचायत के वार्ड संख्या वार्ड -12 एवं 13 जबकि ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड -10 की भी सड़कें गढ्ढे में तब्दील हो गई है। वैसे तो कई सड़कों का भी बुरा हाल है।जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।जो मार्च अप्रैल में होने वाले नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों को भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button