माकपा के बैरिया लोकल कमिटी का 23 वा सम्मेलन संपन्न

माकपा के बैरिया लोकल कमिटी का 23 वा सम्मेलन संपन्न
जे टी न्यूज़

बेतिया:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बैरिया लोकल कमेटी का 23 वा सम्मेलन कॉमरेड डॉक्टर विद्या सिंह नगर बरगछिया में संपन्न हुआ । सर्व प्रथम प्रभुनाथ गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया । माल्यार्पण का. प्रकाश वर्मा , अवध बिहारी प्रसाद आदि ने किया । सम्मेलन की अध्यक्षता अवधेश पाण्डेय ने की सम्मेलन का उदघाटन करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभु राज नारायण राव ने कहा कि आज देश के संविधान की धज्जियां केंद्र की सरकार खुद उड़ा रही है । जिस देश के संविधान में धर्मनिरपेक्षता , जनतंत्र , अनेकता में एकता का अधिकार दिया गया है । आज केंद्र की सरकार और भाजपा के लोग धार्मिक उन्माद पैदा कर देश में अस्थिरता का संकट पैदा कर दिया है।

जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा चुनाव 80% बनाम 20% के बीच की कहा जाय , तो बात बहुत साफ हो जाती है कि इन्हें देश की अखंडता , एकता और स्मिता से कोई मतलब नहीं है । बल्कि ये सत्ता के लोभी लोग हैं और सत्ता के लिए यह कोई भी कुकर्म कर सकते हैं ।


इसलिए जनतंत्र प्रेमी लोगों के सामने इस संकट से संघर्ष करने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है । हमारी पार्टी जनतंत्र में विश्वास करती है । भारत के संविधान में विश्वास करती है और उसकी रक्षा के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हम देश की जनता से आग्रह करते हैं कि आप भाजपा की सरकारों को हराने और केंद्र की मोदी सरकार को कमजोर करने की लड़ाई में हिस्सा लें। हमने ऐतिहासिक किसान आंदोलन जिसने मोदी सरकार पर जीत हासिल किया का स्वागत किया है । किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने की स्वयं मोदी जी ने घोषणा की और किसानों से माफी मांगे। इस भारी जीत को हमारी पार्टी ने स्वागत किया और एमएसपी तथा अन्य मांगों को पूरा नहीं होने पर किसानों के आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया। आज इस देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा समस्या बनकर सामने खड़ी है। मंहगाई चरम सीमा पर है । ऐसी स्थिति में मजदूर वर्ग जो बिहार से पलायन कर दूसरे राज्यों में अपने परिवार और अपने जीविका के लिए काम कर रहे थे । कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर वह घर लौटने लगे हैं। बिहार के सामने आज भारी संकट पैदा हो गया है । रोजगार की कोई व्यवस्था यहां नहीं है ।बिहार में 28 चीनी मिलें थी । जिसमें से मात्र 10 ही चीनी मिलें चल रही है । अगर बिहार सरकार रोजगार और बिहार के विकास के प्रति ईमानदार रहती तो चीनी मिलों को चालू कर किसानों को नकदी फसल और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की पहल करती । लेकिन ऐसा नहीं करके बिहार के जनता को भुखमरी के कगार पर ला दिया है । हम मांग करते हैं प्रत्येक महीने बिहार के लोगों को 10 किलो मुफ्त अनाज 10 हजार रुपए सहयोग राशि तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयां एवं अन्य सुविधाएं लोगों को दिया जाए । ऐसी गंभीर परिस्थिति में हमारा यह 22 वा लोकल सम्मेलन बैरिया प्रखंड के नौजवान , किसान तथा अन्य तबके के लोगों का आह्वान करता है कि हमारे प्रखंड के विकास को आगे बढ़ाने के लिए , बाढ़ तथा वर्षा के चलते हुए भारी फसल नुकसान के हरजाने के लिए तथा गन्ना का मूल्य 500 प्रति क्विंटल करने के लिए हो रहे आंदोलनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो ।

सम्मेलन ने 9 सदस्यीय लोकल कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया । जिसके सचिव कामरेड सुनील कुमार यादव सरपंच बैरिया सर्व सम्मति से चुने गए । साथी काशी साह , अवधेश पांडे , संजीव कुमार राव , पारन यादव , बनारसी साह , अजहरुद्दीन , अमर सिंह , प्रेमचंद शर्मा , बंशी पटेल , अशर्फी पटेल , भरत ठाकुर , आदि को लोकल कमेटी के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया । 22.23 जनवरी को 23 वें जिला में पहवारी उत्सव भवन बानू छापर रोड छावनी में सभी प्रतिनिधि साथी भाग लेंगे । सम्मेलन को पार्टी की जिला सचिव मंडल के सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , नौतन लोकल कमेटी के सचिव प्रकाश वर्मा , जिला कमेटी सदस्य अवध बिहारी प्रसाद आदि ने संबोधित किया सम्मेलन में बैरिया लोकल कमेटी के सचिव सुनील कुमार यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जिस पर 9 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया । उसके बाद प्रतिवेदन को पास किया गया और समापन भाषण कामरेड प्रभुनाथ गुप्ता ने किया ।

Related Articles

Back to top button